उत्तराखण्ड राजनीतिक

‘आप’ ने फूंका सी.एम. का पुतला, विधायकों के भारी वेतनवृद्धि पर जताया विरोध

देहरादून। पिछले दिनों सम्पन्न हुए बजट सत्र में त्रिवेन्द्र सरकार ने विधायकों के वेतन भत्तों में तकरीबन 120 फीसदी वृद्धि कर दी जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
एस्ले हाल चैक पर हुए इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश का राजकोष खाली पड़ा है। गत एक वर्ष में सरकार छह हजार करोड़ का नया कर्ज ले चुकी है। बजट के अभाव में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं और सरकार विधायकों के वेतन भत्तों में भारी वृद्धि कर रही है, और एक वर्ष पूरा करने पर जश्न मना रही है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी नवीन जी, कुलदीप सहदेव, विशाल चैधरी, श्यामलाल नाथ सहित कई दर्जन आप कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार पन्त द्वारा प्रदान की गई।

बेरोजगारों पर लाठी चार्ज की निन्दा

एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था वहीं उसके ठीक उलट प्रदेश सरकार नौकरी की मांग करने वाले युवाओं पर लाठी चार्ज कर दमन कर रही है जो निन्दनीय के साथ-साथ शर्मनाक भी है।

Related posts

अब ओपन स्कूल से भी मिल सकेगी ऑनलाइन शिक्षाः धर्मेंद्र प्रधान

Anup Dhoundiyal

छात्रों को एक्सपर्ट काउंसलिंग के माध्यम से मिली कैरियर संबंधी जानकारी

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने किया अन्तराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment