उत्तरप्रदेश हेल्थ

संवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखाई अस्पताल ने, बाथरूम के फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
हमीरपुर/झांसी। बुन्देलखण्ड के हमीरपुर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्करा में मौजूद स्टाफ द्वारा सुविधा शुल्क न मिलने पर संवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखाई जिसके कारण गर्भवती महिला ने अस्पताल के बाथरूम के फर्श पर बच्चे को जन्म दिया।
मुस्करा निवासी अशोक कुमार द्वारा जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में कहा गया है कि बीती 28 मार्च की रात्रि में वह अपनी गर्भवती पत्नी सोनम को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले गया जहां मौजूद स्टाफ नर्स ने परिजनों से सात सौ रूपये की मांग की। रूपया न मिलने पर स्टाफ नर्स ने अभद्र व्यवहार कर अस्पताल से बाहर निकालने की धमकी दी।
प्रसव पीड़ा से कराहती सोनम काफी देर तक तड़पती रही परन्तु अस्पताल स्टाफ पसीजा नहीं। काफी देर तड़पने के बाद प्रसूता ने बाथरूम के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। मानवाधिकार कार्यकर्ता देशराज नामदेव ने घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।

Related posts

केदारनाथ में शवों की तलाश को अप्रैल में चलेगा सर्च अभियान

News Admin

विज्ञापन घोटाले पर जांच की मांग

News Admin

आंगनबाडी महिलाओं ने सहारनपुर मंडलाध्यक्ष को ज्ञापन दिया

News Admin

Leave a Comment