January 30, 2026

Uttarakhand Review

News Portal

सबसे ऊंचा तिरंगा लहरायेगा 31 मार्च को

हल्द्वानी/नैनीताल। हम भारतीय अपने तिरंगे को गर्व का विषय मानते हैं और उसके सम्मान में जो भी हम करें कम है। नगर निगम, हल्द्वानी काठगोदाम व परिवर्तन एक संकल्प-संस्था के संयुक्त प्रयासों से 31 मार्च प्रातः 11 बजे उत्तराखण्ड का सबसे ऊंचा तिरंगा शहीद स्मारक, नैनीताल रोड, हल्द्वानी में लहराने को तैयार है।
नगर निगम, हल्द्वानी काठगोदाम व परिवर्तन एक संकल्प-संस्था ने संयुक्त रूप से इस गौरवपूर्ण कार्य का आवाहन किया है और सार्वजनिक रूप से सभी को आमंत्रित किया है कि वे इस महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक दृश्य के प्रत्यक्षदर्शी बनें और 155 फुट ऊंचे तिरंगे को उत्तराखण्ड की प्राकृतिक सुन्दरता में चार चांद लगाते हुए देखने का सौभाग्य प्राप्त करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में लोकसभा सांसद-नैनीताल श्री भगत सिंह कोशियारी शहीद स्मारक पर प्रातः 11 बजे झंडारोहण करेंगे।