-वार्षिक समारोह शनिवार 07 अप्रैल को नगर निगम, देहरादून के सभागार में प्रातः 10 बजे से
देहरादून। अग्नि काण्ड, भूकम्प जैसी आपदाओं में दूनवासियों के हितार्थ समर्पित ‘‘नागरिक सुरक्षा कोर’’ का वार्षिक समारोह शनिवार दिनांक 07 अप्रैल को नगर निगम सभागार, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उपप्रभागीय वार्डन योगेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, अतिविशिष्ट अतिथि महापौर विनोद चमोली व विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिलाधिकारी देहरादून एस.ए. मुरूगेशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून निवेदिता कुकरेती समारोह में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता नागरिक सुरक्षा के निदेशक राम सिंह मीना द्वारा की जायेगी। नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक सी.एस. बोथ्याल एवं मुख्य वार्डन सतीश अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों से कार्यक्रम में आकर समारोह को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।
previous post