उत्तराखण्ड

मदन कौशिक होंगे नागरिक सुरक्षा वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि

-वार्षिक समारोह शनिवार 07 अप्रैल को नगर निगम, देहरादून के सभागार में प्रातः 10 बजे से
देहरादून। अग्नि काण्ड, भूकम्प जैसी आपदाओं में दूनवासियों के हितार्थ समर्पित ‘‘नागरिक सुरक्षा कोर’’ का वार्षिक समारोह शनिवार दिनांक 07 अप्रैल को नगर निगम सभागार, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए उपप्रभागीय वार्डन योगेश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, अतिविशिष्ट अतिथि महापौर विनोद चमोली व विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिलाधिकारी देहरादून एस.ए. मुरूगेशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून निवेदिता कुकरेती समारोह में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता नागरिक सुरक्षा के निदेशक राम सिंह मीना द्वारा की जायेगी। नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक सी.एस. बोथ्याल एवं मुख्य वार्डन सतीश अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथियों से कार्यक्रम में आकर समारोह को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।

Related posts

घनसाली में डांगी के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

Anup Dhoundiyal

तहसील दिवस में 78 शिकायततें हुई दर्ज, 22 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड के बजट में संपूर्ण विकास की झलक, जानिए सत्र की मुख्य बातें

News Admin

Leave a Comment