जन संवाद ज्ञान-विज्ञान

‘‘निशि’’ के समर कैम्प में बच्चों को दिया गया डांस से लेकर ‘नो फ्लेम कुकिंग’ तक का प्रशिक्षण

 

 

(प्रीति अग्रवाल द्वारा)

सिलवासा/दादर नागर हवेली। नीना एवं शीतल के प्रयासों से आयोजित समर कैम्प में बच्चों को मेडीटेशन, डांस, जनरल नाॅलेज, पेन्टिंग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट से लेकर नो फ्लेम कुकिंग तक का कुशल प्रशिक्षण दिया गया जिसे सिलवासा निवासियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहा गया।
सिलवासा में लगभग एक दर्जन प्रशिक्षिकाओं द्वारा निशि (NISI) नाम से एक समर कैम्प का आयोजन किया गया। एक सप्ताह के इस शिविर में में 25-30 बच्चों ने भाग लिया। शिविर में मीनाक्षी द्वारा मेडीटेशन, नीना द्वारा गुड मैनर एवं बेस्ट आउट आफ वेस्ट, शीतल द्वारा जुम्बा डांस एवं डांस एण्ड मैनीमोर, प्रीति अग्रवाल द्वारा नो फ्लेम कुकिंग, महिमा द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट, श्रुतिका द्वारा बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, मधु द्वारा वार्ली पेन्टिंग एण्ड गिलास पेन्टिंग, रूचिका द्वारा करेन्ट अफेयर (सोशल), सुरेखा न मौसम द्वारा बेसिक नाॅलेज आफ साइंस का प्रशिक्षण दिया। कैम्प के समापन पर बच्चों ने अपने माता-पिता के सामने (ऊंची है बिल्डिंग) गाने पर डांस कर समर कैम्प में हासिल प्रतिभा का उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया।

 

Related posts

जूनियर इंजीनियर CBT 1 पेपर के नतीजे जल्द होंगे जारी,

News Admin

विश्व संवाद केन्द्र की वार्षिकी 2017 का लोकार्पण 11 मार्च को

News Admin

उत्तराखण्ड बचाओ देव याचना’ यात्रा का कांग्रेस मुख्यालय में किया गया स्वागत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment