उत्तराखण्ड

गेहूँ की पैदावार की स्थिति जानने खेतों पर जा पहुंचे जिलाधिकारी

हल्द्वानी। कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में खाद्यान का उत्पान बढाने के उददेश्य से समय-समय पर जिलाधिकारी की निगरानी मे फसल कटाई कराकर यह जायजा लिया जाता है कि खाद्यान की क्षेत्रफल वार पैदावार का क्या स्तर है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को रबी फसल चक्र के अन्तर्गत उत्पादित गेहूं की अपने समक्ष ग्राम खेमपुर काश्तकार शेर सिह के गेहू के खेत में गये और स्वयं खेतों मे पहुंचकर गेहू की फसल की पैदावार की जानकारी ली और किसानों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। उन्होने कहा कि हम सभी किसानो की कडी मेहनत और लगन से ही भारत आज इस मुकाम पर पहुच पाया है। उन्होने रबी की फसल के अच्छी पैदावार के लिए किसानों को बधाईयां दी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, वीडीओ शिल्पी पंत, सहायक सांख्यकी अधिकारी दयाकृष्ण काण्डपाल, प्रभारी निदेशक कृषि सांख्यकी भगवान सिह, कानूनगो सुषमा सागर प्रधान के अलावा अनेको क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

Related posts

नाइट कफर््यू की आड़ में पुलिस मनमानी करने पर उतारू

Anup Dhoundiyal

बागेश्वर में हार की आशंका से भ्रम फैला रही कांग्रेसः चौहान

Anup Dhoundiyal

फिल्म विकास परिषद के सीईओ ने ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुुपम खेर से की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment