तोक्यो। जापान के पश्चिमी हिस्से में आज आये भूकंप में तीन लोग घायल हो गये हैं। झटके से भवनें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। क्योदो संवाद समिति की खबर के अनुसार, जापान भूकंप एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। हालांकि यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता 5.7 बतायी है। भूकंप का झटका हिरोसिमा से करीब 96 किलोमीटर दूर होन्शु द्वीप में सबसे ज्यादा महसूस हुआ। खबर के अनुसार, तीन लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। करीब 100 मकानों में जलापूर्ति बाधित हो गयी है और 50 मकानों की बिजली कट गयी है। कुछ भवनों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है।