उत्तरप्रदेश देश-विदेश राजनीतिक

संयुक्त विपक्ष के खिलाफ वाराणसी में हार सकते हैं मोदी: राहुल गांधी

बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को 2019 के आम चुनाव में जीत नहीं मिलेगी और संयुक्त विपक्ष के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हार सकते हैं। उन्होंने मौजूदा शासन के बुरी तरह हारने का अनुमान लगाते हुए विश्वास जताया कि अलग – अलग निजी और क्षेत्रीय हितों के बावजूद वह विपक्ष को साथ लाने और उन्हें बांधे रखने में कामयाब होंगे।

कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए छठे दौर की ‘ जन आशीर्वाद यात्रा ’ समाप्त करने के बाद राहुल यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। विपक्ष की एकता में विश्वास जताते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा 2019 के आम चुनावों में जीत से बहुत दूर है और यदि कांग्रेस , सपा और बसपा मिल जाऐं तो संभवत: मोदी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भी हार सकते हैं।

उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस तथा राकांपा द्वारा विपक्ष की एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों का हवाला देते हुए राहुल ने सवाल किया, ‘वह (भाजपा ) कहां पर सीटें जीतने वाले हैं?’ उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब में भी हम जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा, ‘आप उन्हें ऐसे भर – भरा कर गिरते हुए देखेंगे जैसा आपने पिछले कई वर्षों में नहीं देखा होगा।’

सभी दलों और उनके नेताओं के अलग – अलग हितों के बीच संयुक्त विपक्ष के गठन के सवाल पर राहुल ने इन सभी बाधाओं को पार पाने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा, ‘हम इससे निपट लेंगे। कांग्रेस में हमें मालूम है कि लोगों को साथ लेकर कैसे चलना है, हम अहंकारी नहीं हैं, हम लोगों को कुचलते नहीं हैं और हम लोगों का जीवन बर्बाद नहीं करते हैं, ऐसे में हम संभाल लेंगे।’

Related posts

Haridwar LokSabha Seat: मोदी लहर में निशंक ने तोड़ा अपना रिकार्ड

News Admin

दिव्यांग को ट्राई साईकिल की भेंट की गई

News Admin

सोनिया गांधी को जब सुषमा स्‍वराज ने दी थी धमकी प्रधानमंत्री बनीं तो सिर मुंडवा लूंगी

News Admin

Leave a Comment