देहरादून। समाज में समरसता का भाव जगाने के लिये भाजपा कार्यकर्ता घर-घर से भोजन के पैकेट एकत्र करेंगे जिसको सहभोज के माध्यम से सभी वर्ग एक साथ भोजन करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि 8 माह तक चलने वाले समरसता कार्यक्रम का शुभारम्भ देहरादून से होना महानगर इकाई के लिये गौरव का विषय है। उक्त कार्यक्रम आगामी 13 अप्रैल को मोहिनी रोड बस्ती में स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश महामंत्री खजानदास को कार्यक्रम का पालक तथा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीमती नेहा जोशी को संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
previous post