उत्तराखण्ड

परशुराम जयंती को धूमधाम से मनायेगा ब्राह्मण समाज: वी.डी. शर्मा

देहरादून। परशुराम जयन्ती को ब्राह्मण समाज देहरादून सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के प्रदेश संगठन सचिव डा0 वी.डी. शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) ने सूर्य जागरण को बताया कि आगामी 18 अप्रैल दिन बुधवार को अक्षय तृतीया को परशुराम जयन्ती मनायी जायेगी जिस अवसर पर देहरादून सहित राज्य में विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
डा0 शर्मा ने बताया कि दिनमें 11 बजे खुशीराम लाईब्रेरी गांधी रोड देहरादून में ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद द्वारा 11 बजे राम-परशुराम मंदिर, ईदगाह रोड, देहरादून में वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा शाम छह बजे शिव मंदिर जी.एम.एस. रोड पर इंदिरापुरम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा परशुराम जयन्ती को हर्षोल्लास ने मनाया जायेगा। ज्ञातव्य है कि आज जहां अनेक वर्ग आरक्षण से लेकर अनेक मामलों पर स्वलाभ की भावना से अराजकता तक फैलाने से नहीं चूकते हैं, वहीं ब्राह्मण समाज आज भी समाज को दिशा देने के प्रयासों के साथ देशहित को ही सर्वोपरि मानता है।

 

 

 

Related posts

दून में 33/11 केवी जीआईएस सबस्टेशन और आरटी-डीएएस कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

आयुष्मान कार्ड बनाने का काम होगा तेजः डॉ. रावत

Anup Dhoundiyal

बाबा साहेब ने समाज के कमजोर एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों केे जीवन स्तर को उठाने का कार्य कियाः करण माहरा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment