उत्तरप्रदेश

समाधान दिवस में जल संकट की समस्या निस्तारण करने के निर्देश

फटकारे गये पानी बाले विभागों के अधिकारी

(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)

कोंच (जालौन) । जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मंगलवार को सबसे ज्यादा समस्यायें पानी संकट को लेकर आईं जिन्हें लेकर पानी बाले विभागों जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये दिवसाधिकारी एडीएम प्रमिलकुमार सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि बुंदेलखंड में पानी के लिये किसी को परेशान न होना पड़े लेकिन इसके विपरीत देखा जा रहा है कि हर तरफ लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से समझें और जहां भी कमियां हैं उन्हें समय रहते दुरुस्त कर लें अन्यथा की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही भुगतने के लिये तैयार रहें।
एडीएम प्रमिलकुमार की अध्यक्षता और एएसपी सुरेन्द्रनाथ तिवारी की मौजूदगी में मंगलवार को निपटे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 55 फरियादें आईं जिनमें सर्वाधिक पानी को लेकर रहीं। पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया ने कटाक्ष किया कि केवल सर्वे ही होते रहेंगे या पानी की समस्याओं को लेकर कुछ काम भी होगा। इस पर जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल तलब करते हुये उन्हें हिदायत दी गई कि धरातल पर काम दिखना चाहिये, सिर्फ कागजी खानापूरी करके समस्याओं का निस्तारण दिखाना अब बंद करें। विकासखंड नदीगांव के ग्राम गोबर्द्धनपुरा निवासी प्रमोदकुमार, रामखिलौने, दयाशंकर झा, रामप्रसाद रजक ने शिकायत की कि गांव का एक व्यक्ति सरकारी हैंडपंप में समर्सिबल डाले है जिससे अन्य ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसी गांव के दयाशंकर ने पंचायत भवन में एक व्यक्ति का भूसा भरा होने की शिकायत की। पवनकुमार, प्रमोदकुमार पटेल आदि ने दबंगई के बल पर उनके चबूतरे काटने की शिकायत की। अटा निवासी रामविहारी ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसने गल्ला मंडी में हरी मटर खरीद का कार्य किया था और उसका भुगतान भी कर दिया था लेकिन गांव के रामधनी व राजेश्वर उनके खिलाफ साजिश रचते हुये पुलिस में झूठी शिकायतें कर रहे हैं। इस दौरान डीडीओ मिथलेश सचान, सीएमओ डॉ. अल्पना बरतारिया, एसडीएम सुरेश सोनी, एक्सईएन हाइडिल सुभाष सचान, मंडी सचिव डॉ. दिलीपकुमार वर्मा, बीएसए भगवत पटेल, बीईओ कोंच अजितकुमार, बीईओ नदीगांव विजयबहादुर सचान, बीडीओ कोंच व नदीगांव, कोतवाल विनोदकुमार मिश्रा, एसओ नदीगांव रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, एसओ एट चंद्रशेखर दुवे, एसओ रेंढर अजयकुमार सिंह, एसआई नदीगांव सुदीप सिंह, आपूर्ति निरीक्षक रामस्वरूप सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर लघु सचिवालय पहुंचे बांधवासी।

News Admin

जोखिम भरा सफ़र पीलर डाल जोड दिये गांव अधिकारी मौन

News Admin

ऋणी कृषक हेतु फसल बीमा योजना अनिवार्य है

News Admin

Leave a Comment