उत्तराखण्ड

परिन्दों के लिये पानी रखने की मुहिम चलाई इनर व्हील क्लब ने

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी में कार्यरत कुछ समाजसेवी संस्थायें सराहनीय कार्य कर रही हैं इन्हीं मं से एक है इनर व्हील क्लब जिसने परिन्दों के लिये बर्तन में पानी रखने की मुहिम शुरू की है।
इनर व्हील द्वारा बैशाखी व अर्थ दिवस पर संस्था की सामान्य व कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। तदुपरान्त आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी गीतों से लेकर रंगारंग डांस कार्यालय भी प्रस्तुत किये गये। समारोह में आर0ओ0 के निष्प्रयोज्य वेस्ट वाटर को घर की सफाई, पौधों की सिंचाई आदि के उपयोग में प्रयोग करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया।
संस्था के कार्यक्रम का सराहनीय पहलू यह रहा कि गर्मी के मौसम में पानी के प्राकृतिक स्त्रोत सूख जाते हैं, जिस कारण पक्षी पानी की तलाश में व्याकुल रहते हैं। इस हेतु संस्था की ओर से सदस्यों को परिन्दों के लिये पानी के बर्तन बांटे गये और इस दिशा में मुहिम चलाने की नीति बनाई गई। आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति हेतु अलका नैथानी, नीता धवन एवं अरूणा चावला को पुरूस्कृत भी किया गया।

Related posts

एसएसपी ने किए 6 उप निरीक्षकों के तबादले

Anup Dhoundiyal

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक

Anup Dhoundiyal

अनुदान को 20 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किये जाने का किया अनुरोध किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment