उत्तराखण्ड

अहम फैसलों में उपनल कर्मियों को कैबिनेट की सौगात, पन्द्रह सौ रुपए का इजाफा

देहरादून (उत्तराखण्ड)।

– विधानसभा के बजट सत्र के सत्रावसान के लिए कैबिनेट की संस्तुति।

-उपनल कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर कैबिनेट की मुहर लगी। हर वर्ग के कर्मचारी को 1500 रुपये का मिलेगा अतरिक्त लाभ।

-PRD कर्मचारियों का प्रतिदिन 50 ₹ बढ़ाने का लिया गया फैसला।

– उत्तराखण्ड बहु उद्देशीय विकास निगम को सातवां वेतनमान की मंजूरी।

-हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल परिसर में 2900 वर्ग मीटर हिस्सा उत्तरप्रदेश को देने की सहमति।

-केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के 3 पुराने आवासों को पूर्ण रूप से ध्वस्तीकरण किया जाएगा। जिंदल ग्रुप बनाएगा नए भवन, DM देंगे जगह।

– राज्य में पिरूल नीति को मंजूरी।
पिरूल से बिजली बनाने की योजना। प्रतिवर्ष 150 मेगावाट तक बिजली हो सकेगी उत्पादित।

– राष्ट्रीय न्याययिक वेतन आयोग की संस्तुतियों पर मूल वेतन में 30 प्रतिशल वृद्धि।

– सहकारिता सहभागिता योजना को कैबिनेट ने किया समाप्त।

– MSME में VAT की जगह SGST के रूप में मिलेगी सब्सिडी।

Related posts

वैश्विक स्तर पर के.आई.आई.टी. को टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स में 201+ रैंक और ‘कम असमानताओं’ में 86 वां रैंक मिला

Anup Dhoundiyal

रैंकर भर्ती एवं सहकारी बैंक भर्ती घोटाले के पोस्टमार्टम को मोर्चा पहुंचा सीएम दरबार

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता पर फैसला लेने में बीसीसीआइ खुद असमंजस में है।

News Admin

Leave a Comment