उत्तराखण्ड

नवनियुक्त पीआरओ (मुख्यमंत्री) विजय बिष्ट ने किया कार्य भार ग्रहण, उपनिदेशक योगेश मिश्रा ने किया स्वागत

हल्द्वानी /नैनीताल। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के नवनियुक्त जनसम्पर्क अधिकारी श्री विजय विष्ट ने मीडिया सेन्टर स्थित अपने कार्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री विष्ट ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गरीब,असहाय व वंचित पात्र लोगों को सरकारी की योजनाओ का लाभ पहुचाना है साथ ही कुमायू मण्डल की मुख्य समस्याओ से मुख्यमंत्री को अवगत कराना है। उन्होने कहा कि जो गरीब असहाय अपनी समस्या लेकर देहरादून नही जा सकते है उन समस्याओ को लेकर वे हल्द्वानी स्थित मीडिया सेन्टर मे उनसे सम्पर्क कर सकते है। इस दौरान उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा द्वारा श्री विष्ट का बुके देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अनिल कपूर डब्बू,महामंत्री चन्दन विष्ट, सहमीडिया प्रभारी प्रकाश रावत, चतुर सिह बोरा, आलम सिह नदगली, समीर आर्य, राहुल झिंगरन, सौरभ भटट, संजय दुम्का, जितेन्द्र मेहता, गणेश पंत,किशोर जोशी, नीरज पंत के अलावा पत्रकार दिनेश पाण्डे, योगेश शर्मा, हर्ष रावत, भुवन जोशी, सुरेश पाठक, राजेश सरकार, गूड्डू रजवार आदि उपस्थित थे।

Related posts

राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य राज्यपाल से मिले

Anup Dhoundiyal

रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर की सर्वे की कार्रवाई

News Admin

मौसम ने ली करवट| झमाझम बारिश व बर्फबारी| पढ़िये पूरी खबर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment