उत्तराखण्ड

पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारीयो/कर्मचारीयो को दी गई विदाई

देहरादून – दिनांक 30 अप्रैल 2018 को पुलिस मुख्यालय देहरादून से डीआईजी मोहन सिंह एवं उपनिरीक्षक श्री प्रेम सिंह चौहान सहित चार लोग अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

उक्त सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों का आज दिनांक 28 अप्रैल 2018 को पुलिस मुख्यालय देहरादून में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

विदाई समारोह में वक्ताओं नेसेवानिवृत्त होने जा रहे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरानकिए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी पुलिस विभाग  को उनके अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा।ज्ञातव्य है कि श्री प्रेम सिंह चौहान, वर्ष 1984 में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुये तथा उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद एवं उत्तराखण्ड के चमोली, टिहरी, हरिद्वार आदि जनपदों में नियुक्त रहें। वर्तमान में उप निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस मुख्यालय देहरादून से सेवानिवृत्त हो रहे है।

Related posts

हिमस्खलन की चपेट में आए 57 मजदूरों में से 32 को सुरक्षित निकाला गया  

Anup Dhoundiyal

कोरोना काल खामियों को दूर करने का विशेष अवसरः डा. महेन्द्र राणा

Anup Dhoundiyal

सीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का औचक निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment