उत्तराखण्ड

नैनीताल में गोल्फ टूर्नामेंट का हुआ आगाज ,112 प्रतियोगी कर रहे हैं प्रतिभाग

नैनीताल। शुक्रवार सुबह 7-30 बजे राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने टी-ऑफ शॉट लगाकर 16 वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का विधिवत शुभारम्भ किया। 25 मई से 27 मई तक आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट में देशभर के 112 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागी खिलाडि़यों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि राजभवन गोल्फ क्लब, पर्यटन नगरी नैनीताल को एक प्रमुख गोल्फ स्थल के रूप में भी पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए इंडियन गोल्फ यूनियन का भी सहयोग लिया जा रहा है। गोल्फ में युवा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए भी कोशिशें की जा रही हैं। स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कैम्प आयेाजित किए जा रहे हैं। आई.जी.यू. द्वारा 29 मई से 31 मई तक राजभवन गोल्फ कोर्स, नैनीताल में जूनियर, सब जूनियर नेशनल गोल्फ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग द्वारा 26 मई को सांय 6ः30 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल के शैले हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इसमें उत्तराखण्ड के जागर, छपेली व मेला नृत्य आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहेंगे।
गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर सचिव राज्यपाल श्री रविनाथ रमन, आई.जी. श्री पूरण सिंह रावत, उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी निदेशक ए.एस.नयाल, जिलाधिकारी नैनीताल श्री विनोद कुमार सुमन, एसएसपी श्री जन्मेजय खण्डूड़ी, राज्यपाल के विधि सलाहकार श्री आर.सी.खुल्बे, राज्यपाल के ए.डी.सी.(पी.) डा0 असीम श्रीवास्तव, ए.डी.सी (ए) मेजर अनुज राठौर, गोल्फ कैप्टन कर्नल (रिटायर्ड) हरीश साह, सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, प्रायोजक, सहप्रायोजक संस्थानों के प्रतिनिधि, गोल्फर्स, अनेक विशिष्ट महानुभाव तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा के कर्म खराब हैं, अब फल मिलना तयः हरीश रावत

Anup Dhoundiyal

राजेंद्र जोशी और गोदावरी रावत रहे चैंपियन

Anup Dhoundiyal

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment