उत्तराखण्ड

नदी में कपड़े धो रही थी महिला, तभी बढ़ने लगा जलस्‍तर; किया यह उपाय

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ के निकट बडेथी के पास भागीरथी नदी में कपड़े धोने के लिए गई एक महिला अचानक जलस्‍तर बढ़ने से बीच नदी में एक टापू  में फंस गई। महिला के चिल्लाने से स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन नदी  में पानी अधिक होने के कारण महिला को वे वहां से नहीं निकल पाए।

इस दौरान महिला ने अपने को बचाने के लिए नदी के बीच एक पत्थर का सहारा लिया। जिसके  बाद मौके पर पहुंची धरासू पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने महिला को सुरक्षित  बाहर निकाला। महिला करीब सवा घंटे तक नदी के बीच एक टापू में फंसी रही। नदी में पानी बढ़ने के दौरान रेत के टापू में भी कटाव हो रहा था।

थाना धरासू के निरीक्षक रवींद्र यादव ने बताया कि बड़ेथी गांव निवासी महिला बिंदू  देवी पत्नी इलम दास कपड़े धोने के लिए नदी में गई थी।इसी दौरान नदी में  पानी बढ़ गया। जिससे महिला बीच में ही फंस गई। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने  महिला को सुरक्षित बाहर निकाला लिया।

Related posts

दसवीं की परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली राशि को स्पीकर ने किया सम्मानित

Anup Dhoundiyal

बागवानी विभाग के माध्यम से इको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गये वाहनों का सीएम ने किया फ्लैग ऑफ

Anup Dhoundiyal

वाल्मीकी मंदिर बनाने के लिए स्पीकर अग्रवाल ने विधायक निधि से 3 लाख रु. देने की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment