उत्तराखण्ड

कड़ाके की सर्दी और कोहरे की धुंध ने रद किया इतनी ट्रेन का संचालन

देहरादून। कड़ाके की सर्दी में कोहरे की धुंध की वजह से ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर पड़ने लगा है। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन रद करने से यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ेगी।

रेलवे प्रशासन हर बार सर्दियों में कोहरे से आने वाली दिक्कतों के चलते कई ट्रेनों का संचालन रद कर देता है। इस बार भी कुछ ट्रेन का संचालन बंद किया गया है। देहरादून-हावड़ा सेवा भी 15 व 16 दिसंबर के लिए रद कर दी गई है। साथ ही देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर 15 दिसंबर (आज) के लिए रद कर दी गई। वहीं जनता एक्सप्रेस (दून-वाराणसी)13 दिसंबर से 16 फरवरी तक और दून-उज्जैन एस्सप्रेस 18 दिसंबर से 14 फरवरी तक रद रहेगी। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक सीता राम सोनकर ने दी है।

इससे पहले रेलवे ने 11 दिसंबर को जनता व उज्जैनी एक्सप्रेस को रद करने की तारीख घोषित कर दी थी। इसमें प्रतिदिन चलने वाली जनता एक्सप्रेस को दो माह दो दिन व उज्जैनी एक्सप्रेस को एक माह 25 दिन के लिए निरस्त किया जाएगा।

ट्रेनों के रद होने की तिथि

-वाराणसी-दून (जनता एक्सप्रेस), 13 दिसंबर 2018 से 16 फरवरी 2019 तक।

-दून-उज्जैन एक्सप्रेस, 18 दिसंबर से 14 फरवरी 2019 तक।

-देहरादून-हावड़ा सेवा, 15 दिसंबर से 16 दिसंबर तक।

-देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर, 15 दिसंबर।

Related posts

श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को साइकिल एवं राशन किट वितरित किए  

Anup Dhoundiyal

पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी निकालेंगे ‘अर्थी यात्रा’

Anup Dhoundiyal

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर दून अस्पताल के परिसर व आस पास बैठे लोगों में फल, जूस वितरित किए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment