national दिल्ली राजनीतिक

‘मैं भी चौकीदार’ जन आंदोलन बना- रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे ‘मैं भी चौकीदार’ कैम्पेन को लेकर भाजपा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि  “मैं भी चौकीदार हूं” आंदोलन एक बड़ा जन आंदोलन बन गया है। जब ये सोशल मीडिया पर चला तो पूरे दिन ग्लोबल ट्रेंड बना था। 20 लाख लोगों ने इसका ट्विट किया। इसे सोशल मीडिया और नमो ऐप पर 1 करोड़ लोगों ने प्लेज किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुख सुविधा में पैदा हुए लोग चौकीदार पर सवाल उठा रहे हैं। इससे कुछ लोगों को चौकीदार से परेशानी है। मंत्री ने आगे कहा कि जो लोग बेल पर हैं, उन्हें चौकीदार से परेशानी है। जिनकी संपत्ति और पार्टी संकट में है, उन्हें परेशानी है। जो खुद अपने परिवार समेत कई तरह की कार्रवाई में फंसी हुई हैं उन्हें परेशानी है।

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वे टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े है। कल बेंगलुरु में स्टार्ट अप से जुड़े एक कर्यक्रम में जब कुछ लोगों ने राहुल गांधी जी से कुछ सवाल किए और मोदी जी के समर्थन में बातें कहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल गांधी बोलने की आजादी पर हमें नसीहत देने के बजाए खुद सीखें’।

प्रसाद ने हाल ही में दिए प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार अमीरों के लिए होता है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने गरीबों के करीब 12 लाख करोड़ रुपये लूटे, वही लोग “मैं भी चौकीदार हूं” पर टिप्पणी कर रहे हैं।

Related posts

Haridwar LokSabha Seat: मोदी लहर में निशंक ने तोड़ा अपना रिकार्ड

News Admin

Pulwama Terror Attack: राहुल ने PM की शूटिंग पर उठाए सवाल, BJP बोली- हो सकता आपको हमले की जानकारी पहले से थी

News Admin

Ayodhya Live Update: धर्मसभा में VHP ने भरी हुंकार, कहा- विवादित जमीन पर नमाज नहीं पढ़ने देंगे

News Admin

Leave a Comment