मुंबई। अमिताभ बच्चन की बेटर हाफ़ जया बच्चन रियल लाइफ़ में काफ़ी सख़्त और ख़री ख़री कहने वाली महिला हैं। अगर उनको कोई बात पसंद नहीं आती तो बिना किसी लाग लपेट के सीधे कहती हैं। इसी आदत की वजह से जया को अक्सर सार्वजनिक स्थलों पर भी भड़कते हुए देखा गया है। हाल ही में जया ने एक फ़ैन की ज़बर्दस्त डांट लगा थी। फ़ैन अपने मोबाइल से उनका फोटो खींच रहा था।
वाकया मंगलवार का है। करण जौहर ने अपनी मॉम हीरू जौहर के जन्म दिन के मौक़े पर उनकी दोस्तों के लिए एक लंच पार्टी आयोजित की थी, जिसमें जया बच्चन भी शामिल हुईं। मुंबई के एक हाइप्रोफाइल रेस्तरां में पार्टी दी गयी थी। पार्टी के बाद जब जया बाहर निकलीं तो वहां जमा लोगों में से एक शख़्स ने मोबाइल फोन से जया की तस्वीर लेना शुरू कर दिया। यह देखकर जया बच्चन भड़क उठीं। उन्हें गुस्से में देख फ़ैन जाने लगा तो जया ने युवक को अपने पास बुलाकर फटकार लगायी। जया ने कहा कि आप अपने मोबाइल से मेरी फोटो ले रहे हो और मुझसे पूछा भी नहीं। इसके बाद एक और फ़ैन को फोटो लेते देख उसे भी डांटा और कहा- ”कुछ तो तमीज़ सीखिए।” उसने सॉरी बोला तो जया ने कहा कि बस इतनी ही अंग्रेजी सीखी है। जया का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जया बच्चन क्लॉस्ट्रोफोबिक सिंड्रोम से पीड़ित हैं। अचानक भीड़ देखकर वो हाइपर हो जाती हैं, जिससे गुस्सा आ जाता है। कैमरों के फ्लैश से भी जया को दिक्कत होती है। जया बच्चन के अलावा इस पार्टी में हीरू जौहर की कई दोस्त शामिल हुईं। सलमान ख़ान की मॉम सलमा ख़ान भी हीरू को बधाई देने पहुंचीं।
जीतेंद्र की पत्नी शोभा कपूर, हीरू की क़रीबी दोस्तों में शामिल हैं। शोभा ने भी बर्थडे लंच में मौजदूगी दर्ज़ करवाई।
राज कपूर की बेटी रीमा जैन भी इस मौक़े पर नज़र आयीं।
करण जौहर अपनी मॉम हीरू के बेहद क़रीब हैं और उन्होंने अपने बेटी का रूही रखा है, जो हीरू का उल्टा है। करण इस अंदाज़ में मॉम के बर्थडे लंच में शामिल हुए।