उत्तराखण्ड

मोहब्बेवाला में दो फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

देहरादून। मोहब्बेवाला में एक प्लास्टिक और एक पैकेजिंग की फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ि‍यों को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे का समय लग गया। आग से दोनों फैक्ट्रियों में रखा लाखों का माल और मशीन आदि जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और फायर सर्विस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के करीब पौने चार बजे फायर सर्विस को सूचना मिली कि मोहब्बेबाला में टाइटन इंडस्ट्रियल रोड पर दो फैक्ट्रियों में आग लग गई है। फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं तो वहां भयंकर लपटें निकल रही थीं। फैक्ट्रियों में प्लास्टिक और पैकेजिंग का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

आसपास रिहायशी इलाका होने और आग की विकरालता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की चार और गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद टाइटन कंपनी से पानी भरकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि जिन फैक्ट्रियों में आग लगी है वह विशेष त्यागी की एक्स ट्री प्रिंटिंग आइडिया व शाकुंभरी पैकेजिंग व प्रमोद कुमार की दून प्लास्टिक कंपनी हैं।

बताया कि आग से दोनों फैक्ट्रियों के अंदर रखा लाखों का सामान और मशीनें जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग फैक्ट्रियों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों में स्पार्किंग होने से लगी। जबकि फायर सर्विस का कहना है कि अभी तक आग के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बाल-बाल बचे मजदूर

जिस समय फैक्ट्रियों मे आग लगी वहां सात से आठ मजदूर काम कर रहे थे। जबकि एक परिवार जो फैक्ट्री में ही रहता था वहां मौजूद था। आग लगते ही मजदूरों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। जबकि वहां रह रहे परिवार को फायर कर्मियों और मजदूरों ने बामुश्किल बाहर निकाला।

 

Related posts

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा में आज प्रवाहित होंगी जेटली की अस्थियां

News Admin

श्रमिक संगठनों की हड़ताल, 50 हजार कामगार करे रहे विरोध प्रदर्शन

News Admin

कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोशल मीडिया अध्यक्ष नियुक्त किए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment