उत्तराखण्ड राजनीतिक

लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित भाजपाइयों ने चकराता में निकाला विजय जुलूस

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिलने के बाद भाजपा का जश्न चकराता में जारी रहा। चकराता पहुंची भाजपा नेत्री मधु चौहान व प्रताप रावत के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाईयों ने छावनी बाजार में जुलूस निकाल मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

चकराता पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री चौहान का ढोल बाजों व फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वन्देमातरम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए। जुलूस केसरी मार्किट, सदर बाजार, चौक बाजार, तहसील से होते हुए शहीद चौक पर संपन्न हुआ। जनसभा में भाजपा नेत्री मधु चौहान ने कहा कि आम चुनाव में जो ऐतिहासिक जीत मिली है, इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है।

जुलूस में पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल चांदना, टीकाराम शाह, संतराम, मंडल अध्यक्ष चंदन चौहान, ब्लाक प्रमुख कालसी अर्जुन सिंह, विवेक अग्रवाल, नरेश रावत, मनमोहन चौहान, तीर्थ कुकरेजा, नवीन जैन, सलकराम जोशी, फतेह सिंह, युद्धवीर तोमर, देवेंद्र रावत आदि शामिल रहे।

Related posts

यूपी व उत्तराखण्ड के मध्य आस्तियों एवं दायित्वों के लंबित प्रकरणों को लेकर हुआ मंथन

Anup Dhoundiyal

72 साल बाद इस गांव में बनने जा रही है सड़क, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

Anup Dhoundiyal

जयंती पर बाबा साहेब का भावपूर्ण स्मरण, योगदान पर जताई कृतज्ञता

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment