देहरादून। भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिलने के बाद भाजपा का जश्न चकराता में जारी रहा। चकराता पहुंची भाजपा नेत्री मधु चौहान व प्रताप रावत के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाईयों ने छावनी बाजार में जुलूस निकाल मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
चकराता पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री चौहान का ढोल बाजों व फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वन्देमातरम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए। जुलूस केसरी मार्किट, सदर बाजार, चौक बाजार, तहसील से होते हुए शहीद चौक पर संपन्न हुआ। जनसभा में भाजपा नेत्री मधु चौहान ने कहा कि आम चुनाव में जो ऐतिहासिक जीत मिली है, इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है।
जुलूस में पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल चांदना, टीकाराम शाह, संतराम, मंडल अध्यक्ष चंदन चौहान, ब्लाक प्रमुख कालसी अर्जुन सिंह, विवेक अग्रवाल, नरेश रावत, मनमोहन चौहान, तीर्थ कुकरेजा, नवीन जैन, सलकराम जोशी, फतेह सिंह, युद्धवीर तोमर, देवेंद्र रावत आदि शामिल रहे।