crime उत्तराखण्ड

नशेड़ी ने मां बेटे को बेरहमी से लाठी से पीटपीट कर मार डाला, ससुर व बहू की भी हत्‍या की कोशिश

रामनगर: उत्‍तराखंड में नशे की जद में लोग कैसे फंस रहे हैं और इसके कितने भयानक परिणाम सामने आ रहे हैं, इसकी एक मिसाल बुधवार रात देखने को मिली। घर के बाहर टहल रहे मां बेटे को एक नशेड़ी ने विरोध करने पर लाठी से बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला। वहीं बचाने पहुंचे बहू और बाप की भी हत्या की कोशिश की। हो हल्‍ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्‍होंने आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद तबीयत से पीटा। भीड़ के चंगुल से नशेड़ी को छुड़ाने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो लकड़ी भी कब्जे में ले ली है।

नैनीताल जिले के रामनगर के पूछड़ी गांव निवासी गंगा सिंह वन निगम से सेवानिवृत्त हैं। वह अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ गांव में ही रह रहे थे। उनके घर के समीप एक व्यक्ति लंबे समय से बगीचे में चौकीदारी करता है। बुधवार की रात दस बजे गंगा सिंह की पत्नी नंदी देवी (60) व पुत्र भूपेंद्र सिंह (35) खेतवाल घर से बाहर आए। इसके बाद उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो गंगा सिंह व उनका छोटा बेटा दिनेश बाहर आए। मौके पर उन्होंने नंदी व भूपेंद्र को खून से लतपथ पड़ा देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद बगीचे के चौकीदार जो नशे में धुत था को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उसने गंगा सिंह व उसके छोटे बेटे दिनेश पर भी हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर बाहर आए ग्रामीणों ने आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने उसको पीट दिया। पुलिस ने उसे संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस चिकित्सालय में उससे उसका नाम पता पूछती रही, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद भी उसने मुंह नहीं खोला। सूचना मिलने पर एसएसआई कश्मीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद दोनों शवों को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित नशे में था।

Related posts

जम्मू कश्मीर 800 एनआईटी छात्र-छात्राओं को जम्मू के लिए किया गया रवाना शुक्रवार को घाटी में जारी की गई थी एडवाइजरी अमरनाथ यात्रियों, पर्यटकों को पहले ही बाहर जाने की दी गई हिदायत कश्मीर में पढ़ रहे बाहरी छात्र-छात्राओं को भी किया गया रवाना एनआईटी श्रीनगर से करीब 800 छात्र-छात्राओं को बस के जरिये श्रीनगर से जम्मू भेजा गया

Anup Dhoundiyal

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने फ्री एंबुलेंस सर्विस शुरु की

Anup Dhoundiyal

बढ़ाए गए सर्किल रेट कम करने को मोर्चा ने मुख्यमंत्री से की गुजारिश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment