उत्तराखण्ड

सुनैरू गढ़वाल की थीम पर मनाया जा रहा है समारोह

पौड़ी। शुक्रवार को गढ़वाल कमिश्नरी के स्वर्ण जयंती समारोह का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया— सुनैरू गढ़वाल की थीम पर कंडोलिया मैदान में कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल, डीएम, एसएसपी, पालिकाध्यक्ष की मौजूदगी में समारोह की शुरूआत की—इस दौरान विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने इस समारोह का ऐतिहासिक बताया— उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने, पलायन पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है—उन्होंने कहा कि शनिवार को पौड़ी में होने वाली कैबिनेट की बैठक पौड़ी के विकास के लिए आयोजित की जा रही है– कैबिनेट की बैठक में पौड़ी के विकास कार्यो को हरी झंडी मिलेगी— कमिश्नर गढ़वाल डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि समारोह व कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे—

Related posts

शराब व नशे के कारोबारियों व उन्हें संरक्षण देने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

Anup Dhoundiyal

दर्जनों सेवानिवृत कर्मियों ने ली बीजेपी की सदस्यता, दो पूर्व सीएम के रिश्तेदार भी हुए शामिल

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड के विद्यालयों में शिक्षकों के 4000 पदों पर होगी भर्ती

News Admin

Leave a Comment