कोटद्वार। मंगलवार सुबह हुई लगभग दो घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण कमरे में दौड़े करंट ने कोटद्वार में तीन युवकों की जान ले ली। घटना के बाद से ही शहरवासियों में आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र में हुई मानसून की पहली बारिश के बाद नगर से होकर गुजर रहे पनियाली गदेरे में आए उफान से कई घरों में पानी और मलबा भर गया। घर के अंदर घुसे पानी को निकालने के दौरान करंट की चपेट में आकर रणजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह, अरुण पुत्र कमल व शाकुन पुत्र गुलशन सिंह की मौत हो गई। जलभराव होने के बाद तीनों युवा कमरों से पानी व सामान बाहर निकाल रहे थे, इसी दौरान रणजीत ने जब विद्युत बोर्ड पर लगे टीवी के स्विच को हटाया तो पूरे मकान ने करंट पकड़ लिया और तीनों युवा इसकी चपेट में आ गये। आसपास के लोगों ने मेन स्विच बंद कर तीनों युवकों को राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मनीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक जोधराम जोशी बेस अस्पताल पहुंचे। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कौड़िया निवासी 30 वर्षीय रंजीत पुत्र बलवीर, 28 वर्षीय अरुण पुत्र कमल, 22 वर्षीय शाकुन पुत्र गुलशन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की कार्यवाही की जा रही है।