श्रीनगर। तीन दिन से दहशत का पर्याय बने गुलदार को मंगलवार को वन विभाग की ओर से चलाए गए डेढ़ घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद ढेर कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक में गत रविवार को गुलदार घुस गया था। इस दौरान उसने दो सुरक्षा कर्मियों व एक लिपिक पर हमला कर घायल भी किया। तीन दिन से गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने या बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज में डेरा डाल रखा था। लेकिन गुलदार को न तो ट्रैंकुलाइज किया जा सका और न ही उसको बाहर निकालने में सफलता मिल पाई। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने रणनीति के तहत एकेडमिक ब्लॉक में सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके लिए बुलाए गए शूटरों सहित करीब 22 लोगों की टीम बनाई गई। टीम के पास डंडे, बंदूक व जाल सहित अन्य बचाव उपकरण भी मौजूद थे। टीम ने सबसे पहले एकेडमिक ब्लॉक के मुख्य गेट को खोलकर सीधे चौथी मंजिल में पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। एक-एक कमरे को इस दौरान छान मारा गया। लेकिन गुलदार का कहीं पता नहीं चल पाया। गुलदार के कहीं से भाग जाने के अनुमान पर डीएफओ पौड़ी लक्ष्मण सिंह रावत व उनके साथ कुछ अन्य लोग एकेडमिक ब्लॉक से बाहर आ गए थे, लेकिन इसी दौरान बिल्डिंग से गोली की आवाज आने पर सभी फिर से सतर्क हो गए।
previous post