देहरादून- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ;एनटीसीए,29 जुलाई को भारत के बाघों की गणना रिपोर्ट जारी करेगी। उत्तराखंड में भी एनटीसीए की ओर से बाघों की गणना की गई थी। उम्मीद है कि बाघों की संख्या में इस बार भारी उछाल होगा।एनटीसीए ने 2018 में अक्तूबर से दिसंबर तक कॉर्बेट नेशनल पार्क में कैमरा ट्रैप की मदद से बाघों की गणना की थी। कैमरा ट्रैप के माध्यम से 2006 से बाघों की गणना शुरू की गई थी। जो हर साल के अंतराल में होती है। अब एनटीसीए 2018 में हुई बाघों की गणना की रिपोर्ट जारी करेगी। 2014 में कॉर्बेट नेशनल पार्क में 215 बाघ रिकॉर्ड किए गए थे। इस बार बाघों की संख्या 250 से पार होने की संभावना है।