उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देहरादून में मूसलाधार बारिश

देहरादूनः उत्तराखंड के सात जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बीच गढ़वाल और कुमाऊं में मूसलधार बारिश हुई, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बौछारों के समाचार हैं।  इस बीच मौसम की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन केंद्र ने यात्रियों को सलाह दी है कि इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा से बचें। वहीं, मंगलवार को केदारनाथ, देहरादून और अन्य जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इस अलर्ट के बाद प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है और परेशानी से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। मौसम विभाग का दावा है कि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए बंदोबस्त पूरे हैं। भारी बारिश के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है। ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रदेश में बीती 24 जून को मानसून सक्रिय होने की घोषणा कर दी गई थी। बावजूद इसके राज्य मौसम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 27 जून से तीन जुलाई तक प्रदेश में 73 फीसद कम बारिश हुई है। इस दौरान औसतन 64.7 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार यह आंकड़ा महज 17.6 है। उत्तराखंड के 13 जिलों में से सबसे कम बारिश चमोली जिले में दर्ज की गई। यहां यह आंकड़ा महज .3 मिमी रहा है, जबकि सर्वाधिक बारिश नैनीताल में 50 मिमी रहा।

Related posts

सनी लियोनी पहुंची उत्‍तराखंड के इस गांव में, बच्चों के साथ की मस्ती

News Admin

विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों ने बहाली की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

जीवन में सफलता के लिये संतों का आशीर्वाद बहुत आवश्यकः सीएम

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment