नरेंद्र नगर (UK Review)कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने तहसील सभागार नरेंद्र नगर में आल वेदर परियोजना के तहत गतिमान कार्यों, विभिन्न विकास योजनाओं व अवस्थापना विकास को लेकर अधिकारियों के साथ आम लोगों की बैठक ली। बैठक में पेयजल सहित सड़कों के निर्माण से ध्वस्त हुई जन सुविधाओं से हो रही परेशानियों को सामने रखा। बैठक में मंत्री ने कहा कि मलबा डंपिंग जोन में ही डाला जाय। इसे लेकर अधिकारी डंपिंग जोन सुनिश्चित करें। पेयजल समस्याआओं को गंभीरता से लेकर आम लोगों को पेयजल मुहैया करवाने के निर्देश दिये। सड़कों को आपदारहित बनाने के लिए हर प्रयास किये जायें। समस्याओं के निवारण के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर जनप्रतिनिधियों को भी साथ में जोड़ा जाय। फकोट विकासखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर बीआरओ को मिनी पार्किंग बनाने को कहा। सड़कों के उपर स्लाईडिंग जोन पर अटक पड़े बोल्डरों को हटाने के निर्देश दिये गये। ताछिला में स्लाइडिंग रोकने का स्थायी समाधान ढूंढने के निर्देश दिये गये। ढालवाला में बहने वाले मलबे की रोकथाम को त्वरित उपचार किया जाय। इसके लिए संयुक्त निरीक्षण किया जाय। एनएच के अधिकारियों को निर्माण कामों में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये।ग्रुप में सामने आने वाली समस्याओं का त्वरित गति से निरवारण भी किया जाय। सड़क की कटिंग मानकों के अनुरूप की जाय। एनएच के काम से ग्राम डौंर में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये। लद्यु सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के इस्टीमेट 6 माह बाद भी बीआरओ को न मिलने पर मंत्री उनियाल ने नाराजगी जाहिर कर कहा कि विभाग आपस में बेहरत समन्वय बनाएं। समन्वय के लिए व्हाट्अप ग्रुप बनाकर कार्य करने को कहा। आम लोगों ने प्रतिकर समय पर न देने की बात रखी। । बैठक में डीएम डा वी षणमुगम, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, डीएफओ धर्म सिंह, एसडीएम युक्ता मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, ईई सिंचाई कमल सिंह, नपा अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, ईई विद्युत राकेश कुमार, बीडीओ सोनम गुप्ता, प्रमुख विनिता विष्ट आदि मौजूद रहे।
previous post