विकासनगर। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश विभाग के ज्यादातर अधिकारी सुबह के समय कार्यालय में बैठने से मुँह फेर रहे हैं जिस कारण दूर–दराज से अपने छोटे–मोटे कामों को सम्पन्न कराने के लिए आने वाली जनता कार्यालयों के चक्कर काट–काटकर थक जाती है।मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि सरकार की सुस्ती का फायदा उठाकर अधिकारियों ने कार्यालयों में बैठने का समय दोपहर निर्धारित कर दिया है, जिसके कारण इनको जनता की समस्या या परेशानी से दो–चार नहीं होना पड़ता। नेगी ने कहा कि होना तो ये चाहिए कि अधिकारी सुबह से लेकर लगभग एक बजे तक जनता की समस्या सुने तथा इसका निराकरण करें व दोपहर बाद बैठकध् क्षेत्र का दौरा भ्रमण इत्यादि का कार्यक्रम रखें, जिससे जनता को सुविधा हो, लेकिन जनता अब अधिकारियों से मायूस हो चुकी है तथा छोटे–मोटे काम कराना ही टेढ़ी खीर साबित हो रही है। अधिकांशतः अधिकारीगण बैठकों एवं क्षेत्र भ्रमण का बहाना बनाकर जनता से दूरी बनाये हुए हैं। मोर्चा अधिकारियों के इस रवैये एवं जनता के बीच बढ़ती दूरी को लेकर शीघ्र ही मुख्य सचिव को मामले से अवगत करायेगा। पत्रकार वार्ता में विजयराम शर्मा, ओ0पी0 राणा, जसवन्त सलानी, सुशील भारद्वाज आदि थे।