पौड़ी गढ़वाल:(UKReview) फलस्वाड़ी ग्रामसभा के ग्राम प्रधान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर दी है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ग्राम प्रधान दीपक ने कुछ सरकारी योजनाओं को लेकर अपने ऊपर दबाव का जिक्र किया हुआ है। वहीँ परिजनों ने स्वजल परियोजना अधिकारी और विभागीय जेई पर ग्राम प्रधान को मानसिक तौर पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में प्रधान ने अपनी मौत के लिए स्वजल विभाग के कार्यों का दबाव बताया है। पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक की फलस्वाड़ी के निवर्तमान ग्राम प्रधान दीपक कुमार 30 साल पुत्र विजय कुमार ने अपने ही घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह देर तक दरवाजा ने खुलने पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। दरवाजा खोल कर देखा तो ग्राम प्रधान बिस्तर पर मृत पड़ा था। जिसके बाद राजस्व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने पाया कि जिस कमरे में ग्राम प्रधान रहते थे वह अंदर से बंद भी नहीं था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है।