देहरादून, UK Review। बुधवार से हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली। साथ ही बारिश से मैदानी इलाकों में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर की सड़कों में जलभराव से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिरने से सड़कें अवरुद्द हो रही हैं। उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत से पत्थर गिरने से होटल की छत ध्वस्त हो गई, वहीं देहरादून के त्यूनी में बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं, मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से दून का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 33.7 व 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इस बार हल्की बारिश के बाद भी पहाड़ों से मलबा गिर रहा है। मंगलवार रात से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे उत्तरकाशी जिले के चुंगी-बड़ेथी के पास अवरुद्ध है। वहीं, गुरुवार की सुबह यमुनोत्री हाईवे भी उत्तरकाशी के डाबरकोट के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। उत्तरकाशी केदारनाथ मार्ग भी सिरी गांव के पास अवरुद्ध है। रुद्रप्रयाग जनपद में गौरीकुंड हाईवे तिलवाड़ा के पास भूस्खलन से बंद हो गया। सभी मार्गों को खोलने का काम जारी है।कुमाऊं के पिथौरागढ़ जनपद में थल व डीडीहाट में भारी बारिश की सूचना है। बारिश से अस्कोट-कर्णप्रयाग मार्ग लालघाटी के पास मलबा आने से बंद हो गया। वहीं, यह सड़क कुकरोली के पास बह गई। इससे सड़क के दोनों तरफ लोग फंस गए।बारिश के चलते सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। राज्य में बारिश के बाद करीब 57 संपर्क मार्ग बंद हैं।