उत्तराखण्ड

पूर्व सैनिक ने खुद को मारी गोली, मौत

श्रीनगर(UK Review)पौड़ी जिले के श्रीनगर के भक्तियाना शक्तिविहार  मौहल्ले में एक पूर्व सैनिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व सैनिक को बेस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक गत 10 जुलाई को गढ़वाल विवि में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात हुआ था।शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब शक्तिविहार में लोगों ने जोरदार आवाज सुनी। ट्रांसफार्मर फुंकने जैसी आवाज आने पर लोग जब घर से बाहर निकले तो एक व्यक्ति को दोनाली बंदूक के साथ सड़क पर पड़ा हुआ देख वह दंग रह गए। सूचना पर श्रीनगर कोतवाली के एसआई अजय भट्ट व परवीना सिदोला घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक हरीश चंद्र मैठाणी पुत्र बाचस्पति मैठाणी निवासी मक्कू मठ ऊखीमठ श्रीनगर में किराए के मकान में अकेले रहता था। वह गढ़वाल विवि में गॉर्ड की नौकरी करता था। उसने पेट में गोली मारी थी। उन्होंने बताया कि वह कुछ साल पहले सेना से रिटायर्ड हुआ था और हाल ही में गढ़वाल विवि में बतौर सुरक्षा कर्मी नियुक्त हुआ था। उन्होंने बताया कि हरीश चंद्र मैठाणी ने अपने किराया के कमरे से बाहर लगभग 50 मीटर दूर सड़क पर पेट से बंदूक सटाकर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Related posts

कार्मिकों को ई-आफिस सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राथमिकता के आधार पर देना सुनिश्चित करेंः डीएम 

Anup Dhoundiyal

धार्मिक, साहसिक और वेलनेस डेस्टीनेशन के तौर पर विकसित होगा मदन नेगी क्लस्टर

Anup Dhoundiyal

खेल मैदानों के निर्माण में आ रही दिक्कतों के निवारण को शिथिलता बरती जाएः मंत्री रेखा आर्या

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment