Uncategorized

देहरादून में आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर किया लॉन्च

देहरादून, (UK Review)संवाददाता। देहरादून में अपना स्टेट-आॅफ-आर्ट स्टोर स्टोर लॉन्च किया। नया आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज के साथ तैयार है, जिसमें ब्रांड के प्रमुख उत्पाद जैसे कि वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं। ब्रांड का नया स्टोर सूधर्मा इन्फोटेक, दुकान न0 12, पहली मंजिल, कैपरी टेªड सेन्टर, कनाॅट प्लेस चकराता रोड़ देहरादून में है।
इस नए स्टोर का लॉन्च आसुस की विभिन्न मार्केट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए डिजाइन किये गये सोच का हिस्सा है, जिसके लिए आसुस इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 100 स्टोर लॉन्च करने जा रहा है। नवीनतम आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर देहरादून के चकराता रोड़ में सूधर्मा इन्फोटेक, दुकान न0 12, पहली मंजिल, कैपरी टेªड सेन्टर, कनाॅट प्लेस पर है। स्टोर में उपयोगकर्ताओं के लिए ब्रांड के नवीनतम और प्रमुख प्रॉडक्ट्स उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक स्टोर में आकर वीवोबुक, जेनबुक, जेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप सहित आसुस के नवीनतम प्रॉडक्ट्स् के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
स्टोर लान्ॅच के अवसर पर पर श्री आरनोल्ड सूू, हैड, कंज्यूमर- नोट बुक्स और आर॰ओ॰जी॰ बिजनेस, असूस इण्डिया ने कहा, श्हम देहरादून में में आसुस स्टोर को लॉन्च करते हुए बेहद खुश हैं। नए स्टोर लॉन्च के साथ, हमने इस वित्त वर्ष के समापन से पहले 100 नए स्टोर खोलने की अपनी सोच पर सफलतापूर्वक काम किया है। आसुस इंडस्ट्री और ग्राहकों को भविष्य की टेक्नोलॉजी का अनुभव देने के लिए रिटेल टेक्नोलॉजी को फिर से मजबूत कर रहा है। इच्छुक उपयोगकर्ता स्टोर में आकर आसुस के नवीनतम और अत्याधुनिक प्रॉडक्ट्स को देख-समझ सकते हैं।” आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स के अलावा, आसुस रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसे अन्य बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर के जरिये भी ग्राहकों से मजबूत संपर्क बनाता है। इसके रिटेल नेटवर्क में भारत में 600 जिलों में फैले हजारों रिसेलर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, आसुस की ऑनसाइट सर्विस भारत में 20,000 से अधिक पिनकोड क्षेत्रों को कवर करती है। ऑफलाइन कनेक्ट के अलावा, आसुस ने सक्रिय रूप से पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर उन महत्वाकांक्षी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए काम किया है जो इंडस्ट्री के अग्रणी अत्याधुनिक नवीनतम प्रॉडक्ट्सक खरीदने की इच्छा रखते हैं।

Related posts

भागीरथी नदी में डाला जा रहा है ऑलवेदर रोड का मलबा

News Admin

डोईवाला में आयोजित ई-चौपाल में 58 शिकायतें हुईं दर्ज, सीडीओ ने सुनीं समस्याएं

Anup Dhoundiyal

पिथौरागढ़ में सिलेंडर फटने से तीन मकान का सामान राख

News Admin

Leave a Comment