उत्तराखण्ड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,38 गांव को एमडीडीए में शामिल किए जाने का विरोध

विकासनगर (UK Review) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज जौनसार बाबर के 38 गांव एमडीडीए में शामिल किए जाने के विरोध में आज साहिया बाजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मंडी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।  आज 11 बजे साहिया मंडी गेट के समीप प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह के साथ संजय किशोर व युवा नेता अभिषेक चौहान के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके बाजार में रैली निकाली। विशाल रैली साहिया मंडी गेट से साहिया आर्मी गेट होते हुए वापस मंडी चौक पर समाप्त हुई जहां एमडीडीए के विरोध में कांग्रेसीयों ने सूबे के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।मंडी चौक पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र के 38 गांवों को एमडीडीऐ से नही हटाया गया तो इसका सरकार को भारी परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह 38 गांवो को एमडीडीए में शामिल करने का एक काला कानून लाया गया है। उन्होंने कहा सदन में भी इस मुद्दे को उठाया था कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार का एक नया कानून लाई है। जनजातीय क्षेत्र के लोगो को नक्शा पास कराने के लिए बार बार एमडीडीए के चक्कर लगाने पड़ेंगे। भाजपा सरकार का कार्यकाल तीन साल का होने को है पर जौनसार बाबर में विकास के नाम पर एक कार्य भी नही किया है। उन्होंने कहा कि पौने तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने तीन बड़े काम किये है।पहला 38 गांवो को एमडीडीए में शामिल करनादूसरा 2 से ज्यादा बच्चों के चुनाव लड़ने से रोक वाला पंचायत चुनाव एक्ट में सरा साहिया और कोटी में 2 नए शराब के ठेके खुलवाना।उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री जी कालसी एकलव्य आये थे बड़ी आस थी कि जौनसार बाबर के लिए कुछ घोषणा करके जाएंगे। हमें भाजपा कार्यकर्ताओं से भी उम्मीद थी कि वह एकलव्य में मुख्यमंत्री से जौनसार बाबर के जो 38 गांव एमडीडीए में शामिल किए गए उसे वापिस लेने की बात रखेंगे, लेकिन किसी ने कुछ नही कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार काला कानून लाई है कि जिसके 2 बच्चे है वह ही पंचायत चुनाव लड़ पाएंगे। ये कैसा कानून है जिससे सरकार जिनके पूर्व से ही 2 से अधिक बच्चे है उनका अधिकार भी छीन रही है ?इस अवसर पर पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, युवा नेता अभिषेक चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिह, श्याम सिह वर्मा, महिला अध्यक्ष अनीता निराला, उमा दत्त जोशी, मायाराम, सुरेंद्र चौहान, सुभाष भाटी, अजय, दीवान सिंह तोमर, नेगी, सतपाल राय, सीताराम नेगी, ठीकम सिह, परमानन्द, दीवान सिह तोमर, शेर सिह भाटी, अमन अरोड़ा, सुनील चौहान, गन्देल सिहं रणवीर राय, सरोज पंवार, संगीता पंवार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related posts

दून में विभिन्न स्थानों से हटाया गया अतिक्रमण

Anup Dhoundiyal

जल संरक्षण के लिए आधुनिक और कारगर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएः एसीएस

Anup Dhoundiyal

हरेला पर्व पर सीएम ने किया पौधारोपण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment