देहरादून(UK Review) आज मंगलवार को सिल्वरबेल एकेडमी नकरौदा के बच्चों ने विद्यालय परिसर में आम, अशोका, जामुन एवं अन्य वृक्ष लगाए गए वृक्षारोपण किया इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कपरवाण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है। जिसके माध्यम से हम अपनी धरती को सुरक्षित रख सकते हैं। इस अवसर पर बच्चों को शपथ ग्रहण भी कराई गई कि वह कम से कम एक पौधा लगाएं और कम से कम 3 वर्ष तक उसकी पूर्ण देखरेख करें उन्होंने कहा कि पेड़.पौधे लगाना हमारा पर्यावरण को बनाए रखने के लिए एक कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर अंजना कपरवाण, मीरा रतूड़ी, पूजा कंडारी, खिमा रावत, भावना डोगरा, रंजना, देवी दयाल, गणेश चन्द्र शास्त्राी आदि मौजूद रहे।