देहरादून, (Uk Review)कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने निरंजनपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सेब आदि के व्यापारियों एवं किसानों से भी मुलाकात की। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना और तत्काल उनके निस्तारण हेतु मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों को सख्ती से यह भी निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी किसानों को समय पर उच्चकोटि का कीटनाशक उपलब्ध कराए ताकि किसानों की फसल को कदापि नुकसान न पहुंचे। कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी के अंदर सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से यातायाता प्रभावित होता है उन्होंने मंडी में फैले कचरे साफ करने हेतु भी मौके पर मंडी समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया और अधिकारियों को हिदायत दी गई कि यदि दोबारा औचक निरीक्षण के दौरान मंडी में गंदगी पायी गयी तो इसके लिए संबंधित अधिकारी पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी