उत्तराखण्ड

धुमाकोट में बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

पौड़ी (UK Review) । रविवार की सुबह बमेड़ीसैंण-कोटद्वार मार्ग पर इंटर कॉलेज अंदरोली के पास सड़क का पुश्ता टूटने से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक व एक यात्री घायल हो गये। घटना सुबह पौने आठ बजे की बताई जा रही है। गनीमत रही कि रविवार का दिन होने के चलते बस खाली थी। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टैक्सी द्वारा सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया गया। बारिश के कारण रास्ते में सड़क बाधित होने से दूसरी टैक्सी का इंतजाम करना पड़ा। सड़क बाधित होने से 108 आपातकालीन सेवा भी घटनास्थल जाने को अन्य मार्ग को तलाशती रही। सड़क बाधित होने से पुलिस टीम को भी मशक्कत करनी पड़ी। थाना धुमाकोट के प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल के बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रास्ते में मलबा गिरने से सड़क बाधित हो गई थी। बताया कि रविवार की सुबह बमेड़ीसैंण से कोटद्वार के लिए निकली बस कुछ दूरी पर जाने के बाद ही इंटर कालेज अंदरोली के निकट सड़क का पुश्ता टूटने से दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। बताया कि घटना में बस मालिक एवं कंडक्टर बलबीर सिंह नेगी (60), निवासी कोटद्वार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चालक बचन सिंह (51)पुत्र देवीसिंह ग्राम भंवली, तहसील लैंसडौन, बस में सवार यात्री संजय सिंह (28), पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम अंदरोली तहसील धुमाकोट को घायल अवस्था में सीएचसी नैनीडांडा में उपचार हेतु लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए कोटद्वार भेज दिया गया। रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल कुलदीप सिंह, मुकेश चंद्र, बृजेश मुरारी, देवेंद्र कुमार, राकेश गुसांई, दीपक चंद, पंकज जुगरान, राखी पंवार, कुसुम असवाल शामिल थे।

Related posts

सुख संवृद्धि के लिए किया जाता तुलसी व शालिग्राम विवाह पूजनः वृक्षमित्र डा. सोनी

Anup Dhoundiyal

अंगदान शपथ लेने में उत्तराखंड देश में दूसरे स्थान पर  

Anup Dhoundiyal

परमार्थ निकेतन में सनातन धर्म के ज्योर्तिधर और वेदान्त के प्रणेता आदि गुरू शंकराचार्य की जयंती मनाई गई 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment