नैनीताल(UK Review)उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बहुचर्चित स्टिंग मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण में हाईकोर्ट में शुक्रवार को वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद बेंच ने अब 30 सितंबर की तारीख दी है। हरीश रावत पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप है.बता दें कि 2016 में एक निजी चैनल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग दिखाया था।अब मामले में अगली सुनवाई के लिए आने वाले सोमवार की तिथि नियत की है। सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ में हुई। पिछली सुनवाई की तिथि को न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे ने इस मामले को सुनने से इन्कार करते हुए दूसरी बेंच को रेफर कर खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद मुख्य न्यायधीश ने इस प्रकरण को न्यायमूर्ति धूलिया की एकलपीठ को सुनने को दिया है । पूर्व सीएम पर सरकार बचाने के लिए स्टिंग में विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप है।