उत्तराखण्ड

टौंस नदी में बहने से दो युवकों की मौत,एक का शव बरामद, दूसरा लापता

देहरादून, (UK Review)। राजपुर क्षेत्र के चंद्रौटी में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो छात्र टौंस नदी में बह गए और चंद मिनट में ही नजरों से ओझल हो गए। यह सब देख रहे दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में राजपुर और कैंट कोतवाली से फोर्स मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया। करीब तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए। एक छात्र गोंडा (उत्तर प्रदेश), जबकि दूसरा सहसपुर के तिपरपुर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत छात्रों की पहचान अंशुमान शुक्ला पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम खड़ूफपुर गोंडा (उत्तर प्रदेश) और सचिन पुंडीर पुत्र सुभाष निवासी ग्राम तिपरपुर सभावाला सहसपुर के रूप में हुई है। दोनों राजपुर रोड स्थित जाखन क्षेत्र में रहमान हास्टल में रहते थे और एनडीए की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार को अंशुमान और सचिन हास्टल में रहने वाले दोस्तों सनी, तुषार, अमन, अबू बकर, विवेक सिंह, आयुष, शिवम और रुद्राक्ष के साथ चंद्रौटी में पिकनिक मनाने गए थे।

Related posts

कांग्रेस चलाएगी पूर्व सैनिकों के लिए विशेष अभियान

Anup Dhoundiyal

हेमवती नंदन बहुगुणा ने कभी परिस्थितियों के साथ समझौता नहीं कियाः सीएम 

Anup Dhoundiyal

कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने सीएम को सौंपा एक करोड़ की सहयोग राशि का चेक

News Admin

Leave a Comment