रामपुर भाजपा प्रत्याशी भारतभूषण गुप्ता ने अपने प्रचार को धार देते हुए गुरूवार को पत्रकार से वार्ता की । वही पत्रकार वार्ता में बोलते हुए वह भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने कहा की रामपुर उपचुनावों में जिस तरह उनको मुस्लिम समाज के लोगों का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा हैं । उनके वह हमेशा हमेशा आभारी रहेंगे । उन्होंने कहां कि भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास इसी नारे की हकीकत अगर किसी को जानना हो तो रामपुर में आकर देखें । रामपुर का गंगा जमुना तहजीब को कायम रखने के लिए हर वर्ग हर धर्म व हर जाति के लोग उनको पूरे जोश व दिल के साथ चुनाव लड़ा रहे हैं । उन्होंने कहा विधायक बनने के बाद वह सबसे पहले रामपुर में किसी बड़े कारखाने की स्थापना कराने का प्रयास करेंगे ताकि रामपुर के गरीब लोग उस कारखाने में लग कर रोजगार पा सके । उन्होंने कहां कि रामपुर में रोजगार के अवसर प्रदान करना बहुत बहुत जरूरी हैं । इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे । उन्होंने कहां कि रामपुर की जनता को मालूम है कि केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व में पूरे पौने पाँच साल सरकार हैं वही उप्र में योगी जी के नेतृत्व में अभी ढ़ाई साल की भाजपा सरकार बची हुई हैं । इसलिए रामपुर की अवाम भाजपा प्रत्याशी को
जिता कर विधान सभा पहुंचायेगी ताकि रामपुर की जनता रोजगार से लग सके । उन्होंने कहां कि रामपुर में वाहनों की चैकिंग व सुबह को हो रही है बिजली की चैकिंग को रुकवा दिया गया हैं । अब पुलिस द्वारा सड़को पर जनता को वाहनों की चैकिंग के नाम पर बिना वजह परेशान नहीं किया जाएंगा जबकि विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को साफ निर्देश दे दिए गए हैं । कि रामपुर गरीब शहर यहां के लोग मेहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं इसलिए बिजली चैकिंग के नाम से उनको परेशान नहीं किया जाएंगा