पौड़ी: चौबटाखाल
वीरोंखाल ब्लाक
पंचायती चुनावों के वीरों खाल ब्लाक के गढकोट ग्राम सभा के चुनाव में युवा नेता एवं जुझारू धर्मेन्द्र प्रसाद नौगाई ने आसानी से अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पंचायती चुनावों में 279 मतों में से 146 मत अपने कब्जे में करके अपने ग्राम सभा की प्रधान की चुनौती को आसानी से स्वीकार करते हुए जीत दर्ज की।
पंचायती चुनाव में धर्मेन्द्र प्रसाद नौगांई को 146 मत पड़े जबकि सतेन्द्र सिंह रावत को 54 एवं संतोष सिंह रावत को 52 मत मिले।