(UK Review)देहरादून। हम सब साथ हैं बैनरतले एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीयू मामले में रविंद्र आनंद प्रकरण में हुई कार्रवाही के लिए पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष रविंद्र आनंद द्वारा शहर भर की विभिन्न संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों का इस पूरे प्रकरण में सहयोग प्रदान करते के लिए धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर श्री आनंद ने कहा कि सीपीयू प्रकरण के लिए में निदेशक यातायात केवल खुराना एवं डीजी एलओ अशोक कुमार का भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अभी भी आम जनता से जुड़े कई ऐसे मुद्दे है जिन पर काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सिख फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह टोनी ने कहा कि सीपीयू प्रकरण के बाद आम जन मानस ने चैन की सांस ली है और सीपीयू के व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर बबीता सहोत्रा ने कहा कि सीपीयू प्रकरण के बाद हम सब साथ है टीम की ताकत एवं आत्मविश्वास दो गुना हो गया हैै। इसके लिए रविंद्र आनंद बधाई के पात्र है। जिनके दृृढ़ निश्चय के कारण यह संभव हो पाया। इस अवसर पर शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि सीपीयू प्रकरण के बाद लोगांे का हम सब साथ पर विश्वास बढ़ा है और लोग अपनी अन्य समस्याएं लेकर भी उनके पास आ रहे है। इस अवसर पर विजय कथूरिया, राजीव सच्चर, हरविंदर आनंद, सन्नी बिंद्रा, अरुण शर्मा, प्रभा देवी, अनिल कुमार भोला आदि उपस्थित थे।
previous post