इन्द्रजीत असवाल की रिपोर्ट पौड़ी गढ़वाल : बात जनपद पौड़ी गढ़वाल विकासखण्ड ज़हरीखाल ग्राम सभा पुंडेरगांव के मंजकोट गांव की है
यहाँ पर यही के कथित बाबा चंद्रमोहन बुडाकोटी जो कि मेरठ में रहता है उसका आश्रम बन रहा है और उस निर्माण में मेरठ के मजदूर लगे हैं इन्ही में एक का नाम है कमल भट्ट
कमल भट्ट पर आरोप है कि वो आये दिन गांव की महिला राजमती व उसकी बेटी को डराता धमकाता है
अब सोचने वाली बात ये है कि यदि किसी बेटी को कोई परेशान कर रहा हो तो उसके पिता या भाई तो विरोध करेंगे ही तो जब राजमती के पिता शयाम लाल ने इसका विरोध किया तो बाहरी लोगों ने श्याम लाल को SCST एक्ट में फंसा दिया वो कुछ इस तरह से
कथित बाबा का एक मजदूर मेरठ से मंजकोट पहुचा रात में ओर सुबह पटवारी कौड़िया4 के पास रिपोर्ट दर्ज किया कि श्याम लाल ने उसे जाति सूचक शब्दो से पुकारा है जिसका अब श्याम लाल पर कोट में केस चल रहा है
अब सोचने वाली बात ये है कि क्या मेरठ से रात में मंजकोट पहुचने वाले व्यक्ति ने अपने गले में जाति प्रमाण पत्र लटकाया था जो श्याम लाल को उसकी जाति का पता चला
इस मामले में बहुत पहले शिकायत पर तहसील प्रसासन लैंसडौन राजमती के गांव मंजकोट पहुचे तो उनके सामने राजमती ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया जो आप वीडियो में देख सकते हैं
इसके बाद तहसील प्रसासन ने मामले रजामंदी करवाई ओर बात हुई कि अब ऐसा कुछ नहीं होगा
लेकिन 17 नवम्बर 2019 को फिर से शाम को 6 बजे कमल भट्ट नाम के व्यक्ति ने राजमती को फिर से धमकाया व जान से मारने की धमकी दी
तो 18 नवम्बर को राजमती उप जिलाधिकारी लैंसडौन के पास लिखित रिपोर्ट दी उप जिलाधिकारी ने कमल भट्ट को खूब लताड़ा व पटवारी को इस पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए
अब देखने वाली बात ये है इसमें क्या कार्यवाही होती है क्योकि ये मामला बहुत पहले से सोशल मीडिया व खबर इंडिया24×7 व पर्वतजन न्यूज़ पोर्टल पर चली इसके साथ साथ आपको इस कथित बाबा का परिचय भी दे देते हैं
कथित बाबा चंद्रमोहन पर 2005 में अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप है जिसका इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस चल रहा है
व विगत 2 माह पहले इसी बाबा पर 2 अमरोहा उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने देहरादून के राजपुर थाने में रेप का केस दर्ज करवाया जिसमे महिलाओं का मजिस्ट्रेट के आगे भी बयान दर्ज है