Breaking उत्तराखण्ड

गायत्री विद्यापीठ के 21 विद्यार्थियों को मिला राज्यपाल पुरस्कार

हरिद्वार, UK Review। भारत स्काउट गाइड के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज के 21 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें 14 गाइड एवं 7 स्काउट शामिल हैं।विद्यार्थियों के इस उपलब्धि के लिए गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय डॉ.प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या ने कहा कि विगत कई वर्षों से गायत्री विद्यापीठ स्काउट गाइड के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करते हुए विद्यापीठ के स्काउट गाइड्स ने एक नया मुकाम हासिल किया है। गायत्री विद्यापीठ के संस्थापक पूज्य श्रीराम शर्मा आचार्य की परिकल्पना थी कि गायत्री विद्यापीठ के बच्चे न केवल पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़े, वरन सेवाभाव एवं अनुशासन को जीवन में उतारने का सतत प्रयत्नशील रहें। विद्यापीठ इस दिशा में सतत आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर श्रद्धेया शैल दीदी ने कहा कि विद्यापीठ के विद्यार्थी पढ़ाई, योग,कला आदि क्षेत्रों के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। यहाँ के कई विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। मुझे विश्वास है कि यहाँ के बच्चे आगे चलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए 14 गाइड एवं 7 स्काउट  को राज्यपाल पुरस्कार मिला है। उन्होंने बताया कि विद्यापीठ में पढ़ाई के साथ-साथ यहाँ के विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा एवं उनके उन्हें जीवन जीने की कला भी सिखाई जाती है। स्काउट में  देवस्य, सत्यम, अभिनव, प्रखर, हेमन्त आदि के अलावा गाइड में गीतिका, विभूति, मेघा, मोनिका आदि शामिल रहे। वहीं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित  शांतिकुंज जनपद के स्काउट गाइड के पदाधिकारियों, गायत्री विद्यापीठ  एवं शांतिकुंज परिवार ने राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related posts

मिलावटखोरी के खिलाफ चलेगा सघन अभियानः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

नगरनिगम ने अवैध रूप से संचालित गौशाला पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

Anup Dhoundiyal

रेल सेवा के डीआरयूसीसी सदस्य शशांक मलिक ने दून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment