हरिद्वार, UK Review। आम आदमी पार्टी द्वारा हर्रावाला स्थित आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय जाकर अनशनरत छात्राओं से मुलाकात अपना समर्थन दिया।साथ ही नियुक्ति कमेठी गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं धरना स्थल पर जाकर धरना स्थल पर बैठी स्मिता कोठियाला एवम उनके साथ बैठी छात्राओ के साहस की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर आंदोलनरत छात्र-छात्राओ को पार्टी स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एवं अनशनरत छात्राआंे को साथ लेकर रजिस्ट्रार डॉ माधवी गोस्वामी से मुलाकात कर उनके द्वारा नियुक्ति कमेठी गठन के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने की जानकारी ली गई। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में छात्राओं को न्याय न मिलने पर 25 नवम्बर के पश्चात उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। समर्थन देने वालो में प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अभिषेक बहुगुणा, हरिद्वार जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर सिंह पंवार, साबिर अली, अर्जून भण्डारी उपस्थित रहे।