Breaking उत्तराखण्ड

नियम विरूद्ध संचालित हो रहे विद्यालय की मनमानी को लेकर सीईओ को सौंपा ज्ञापन     

देहरादून, UKreview। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने एक ज्ञापन सीईओ आशा पैन्यूली को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि  सोमनाथ नगर डण्डा लखोण्ड स्थिति सोमनाथ सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल पब्लिक स्कूल में लगभग 150 बच्चे पढ़ते है इस प्रकार की शिकायत एनएपीएसआर को प्राप्त हुई है और शिकायतकर्ता अभिभावकों ने बताया है कि इस सम्बंध मे वो पूर्व मे भी शिक्षा विभाग को ििलखत शिकायत दर्ज करवा चुके हैं किंतु आज तक उनके शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग ने नियम विरुद्ध चल रहे स्कूल के िखलाफ कोई उचित कार्यवाही नही करी है इसलिए कारण सभी अभिभावकों को शिकायत लेकर संस्था के पास आना पड़ा है।
अभिभावकों के अनुसार जब उन अभिभावकों ने अपने बच्चों का दािखला कराया था तब उन्हे अवगत कराया गया था कि विद्यालय की मान्यता ब्ठैम् बोर्ड से ली गई है  परन्तु अभी उन्हे यह ज्ञात हुआ है कि यह विद्यालय कि मान्यता ली ही नही गई है और जबकि अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम की धारा 2009 एवं 2011 की धारा 18 (1) धारा 2 की उप धारा (1) के अंतर्गत सभी विद्यालयों को पृथक पृथक मान्यता लेना अनिवार्य है। ये एक अत्यंत गम्भीर और प्रकरण है अतः नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स आपसे नियम विरुद्ध चल रहे विद्यालय के िखलाफ उचित वैधानिक दंडात्मक कार्यवाई की मांग करते हुए आपको स्कूल के नियम विरुद्ध चल रहे साक्ष्यों के साथ अभिभावकों के हस्ताक्षर युत्तफ शिकायत पत्र इस आशा से प्रेषित कर रहे हैं कि आप बच्चों के भविष्य व अभिभावकों की परेशानियों को ध्यान मे रखते हुए शीघ्र ही कोई उचित कानूनी  कार्यवाई करे। और प्रबन्धक के िखलाफ एफआईआर भी कराए। ज्ञापन देने वालों मे संगठन के अध्यक्ष आरिफ खान, सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल ,नदीम अहमद, भूरी मलिक, सोनी फैजल इत्यादि शामिल रहे।

Related posts

बांध विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण को हाई पॉवर कमेटी के गठन को मंजूरी

Anup Dhoundiyal

राष्ट्रीय छात्र संगठन 27 अगस्त को महाविद्यालय में करेगा तालाबंदी

Anup Dhoundiyal

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास युपीआई भुगतान के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment