उत्तरकाशी(UK Review) प्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने 27 अगस्त को रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी को बंद करने का ऐलान किया है। इसके बाद संगठन 31 अगस्त को देहरादून में सचिवालय का घेराव करेगा। इस संदर्भ में छात्र संगठन ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हर्षवंती बिष्ट को ज्ञापन सौंपा है।एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। बीती 14 जुलाई को उच्च शिक्षा मंत्री को शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। तब विभागीय मंत्री ने एक अगस्त 2019 तक महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सचिवालय का घेराव किया जाएगा।इस मौके पर सुधीश पंवार, सत्यम कालरा, निकेंद्र सिंह नेगी, मनीष भट्ट, अभिषेक रावत, अभिषेक रमोला आदि मौजूद थे।