-विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र पुरस्कृत किए गए
डोईवाला। न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया। नर्सरी में अगम जोत सिंह प्रथम तथा सहज प्रीत कौर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि अन्य कक्षाओं में कमलप्रीत सिंह, करणसिंह कमल प्रीत कौर, सरनीत कौर, सिमरप्रीत कौर, अदिती सैनी, नवनीत, हरप्रीत सिंह आदि ने क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चंदेल ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन राशि जोशी एवं सोनिका नेगी ने किया। खुशबू रतूड़ी, सृष्टि बडोनी, सिमरन कौर, ज्योति भट्ट, ने भी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ममतोष गैरोला ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और लग्न एवं मेहनत के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया एवं सभी उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से विद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।