Breaking उत्तराखण्ड

आबकारी का राजस्व आखिर खपाया कहां जा रहाः मोर्चा        

आबकारी का राजस्व आखिर खपाया कहां जा रहाः मोर्चा
विकासनगर, UkReview। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा प्रदेश का विकास कार्य धनाभाव के कारण बिल्कुल ठप्प पड़ा है, जबकि आबकारी (शराब )से मिलने वाला राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष लगभग बराबर तथा अधिक प्राप्त हो रहा है।
मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में 2310 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था तथा उसके सापेक्ष 2262 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में 2650 करोड़ के सापेक्ष 2871.75 करोड प्राप्त हुआ यानी लक्ष्य के सापेक्ष 221.75 करोड़ ज्यादा प्राप्त हुआ। नेगी ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि लक्ष्य के बराबर व अधिक राजस्व प्राप्त होने के बावजूद सरकार प्रतिवर्ष 6000-7000 करोड़ बाजारू कर्ज ले रही है, जोकि धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा और न ही इस राजस्व का पता लग पा रहा है। आखिर राजस्व कहां खपाया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सीएम ने “राइज इन उत्तराखण्ड” कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने किया एमडीडीए का आकस्मिक निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने लंबित मांगों पर शासनादेश निर्गत किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment